एसडीएम के ट्रांसफर के पहले कोई समझौता नहीं-ललन तिवारी

जिला प्रशासन खामोश, फरियादी हो रहे परेशान
कौशाम्बी सन्देश बब्बन बागी
प्रयागराज कोरांव

तहसील कोराव में पिछले तेईस दिन से एसडीएम आकांक्षा सिंह के विरुद्ध चल रही अधिवक्ताओं की हड़ताल बुधवार को चौबीसवें दिन भी एसडीएम विरोधी नारेबाजी के साथ जारी रही ।
बताते चलें कि एसडीएम आकांक्षा सिंह के विरुद्ध अधिवक्ताओं की यह सबसे बड़ी हड़ताल है जो लगातार तेईस दिन बाद बुधवार को चौबीसवें दिन भी एसडीएम विरोधी नारेबाजी के साथ तहसील परिसर में गूंजती रही पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार तिवारी ने कहा कि एसडीएम आकांक्षा सिंह के ट्रांसफर के पहले कोई समझौता नहीं होगा जिला प्रशासन द्वारा चौबीस दिन बाद भी संज्ञान न लेना या कोई हल न निकालना जहा फरियादियों के सामने मुसीबत खड़ा कर रखा है वहीं अधिवक्ता समाज भी आहत है कि जिला प्रशासन के पास ऐसी क्या मजबूरी है जो पूरा मामला जानते हुए भी चुप्पी साधे है जबकि एसडीएम के खिलाफ यह उनके तहसील कोराव में तैनाती के बाद तीसरी बार सबसे बड़ी हड़ताल है इसके पहले भी अधिकारी आए मगर इस तरह की हड़ताल उनके खिलाफ नहीं हुई देखने वाली बात होगी कि जिला प्रशासन जल्द कोई हल निकालता है या फिर अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी रहती हैं एक तरफ जहां लामबंद अधिवक्ता बृहस्पतिवार से आमरण अनशन पर बैठेंगे वहीं पूर्व उपाध्यक्ष श्यामाकांत त्रिपाठी भूख हड़ताल पर बैठेंगे जिसकी सूचना प्रशासन को सोमवार को ज्ञापन के माध्यम से अधिवक्ताओं ने दे रखा है और अधिवक्ताओं ने कहा है कि जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी बुधवार को पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार तिवारी के साथ पूर्व मंत्री विंध्यवासिनी प्रसाद शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत मिश्रा, उपमंत्री पन्नालाल, ऑडिटर नीरज द्विवेदी,श्याम सुन्दर तिवारी, श्यामाकांत त्रिपाठी उर्फ बब्बन बागी, शिव कुमार प्रजापति, कौशलेश तिवारी, आशुतोष तिवारी, जितेंद्र चतुर्वेदी विज्ञान, अनूप मिश्रा, वेद प्रकाश प्रजाप्रति, रावेंद्र मिश्रा, कौशलेश तिवारी, विद्यानंद वर्मा, निपेंद्र मिश्र, शिवानंद मिश्रा, मणि शंकर शर्मा, ब्रह्मशंकर तिवारी,भास्कर यादव, अंकेश मिश्रा रोहित पाण्डेय, श्याम मिश्रा, आशीष पाण्डेय, कृष्ण कुमार , रामकृष्ण बिंद,आदि अधिवक्ता शामिल रहे।

Kaushambi Sandesh
Author: Kaushambi Sandesh

Contact number 7394947972

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U