
ऐसा लगता है दाल गल गयी पर यहां तो पूरी की पूरी दाल ही काली लग रही
नौ दिन चले अढ़ाई कोस की कथा को चरितार्थ कर रहा स्वास्थ्य विभाग
जिलाधिकारी प्रयागराज के स्वास्थ्य विभाग पर कसते शिकंजे पर पानी फेरते दिख रही जांच टीम
शुक्रवार को वायरल हुए अल्ट्रासाउंड स्वयं में उठा रहा सवालिया निशान
कौशाम्बी सन्देश बब्बन बागी
कोरांव प्रयागराज
प्रयागराज के कोरांव तहसील में एक निजी अस्पताल में किए जा रहे अल्ट्रासाउंड की जांच करने 13 तारीख दिन शुक्रवार को उपजिलाधिकारी कोरांव आकांक्षा सिंह व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ के बी सिंह के संयुक्त दल ने जांच किया। जहां उस समय रेडियोलॉजिस्ट मौजूद रहे किन्तु वायरल विडियो में वास्तविकता कुछ और ही बयां कर रही है, वायरल विडियो में अल्ट्रासाउंड करने वाला ब्यक्ति रेडियोलॉजिस्ट नहीं होकर कोई और था।जिसकी पुष्टि वायरल विडियो स्वयं कर रहीं हैं,जिसकी जांच रिपोर्ट दो दिन में उपजिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ के बी सिंह से मांगी थीं, हालांकि खबर लिखे जाने से पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ के बी सिंह से बात करने पर बताया गया कि अभी रिपोर्ट नहीं भेजी गई है। उपजिलाधिकारी के यहां से मिलने वाले दिशा-निर्देश अभी प्राप्त नहीं हुए हैं।जब पूरे प्रकरण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने रटी रटाई बात कहीं कि जांच के वक्त रेडियोलॉजिस्ट मौजूद था। किन्तु जब यह कुरेदने का प्रयास किया गया कि ठीक है जांच के समय रेडियोलॉजिस्ट मौजूद रहे किन्तु वायरल विडियो में अल्ट्रासाउंड करने वाले डॉक्टर क्या रेडियोलॉजिस्ट थें। हालांकि इस सवाल का जवाब देने से खुद को बचाते रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक अब देखना यह है कि क्या वायरल विडियो में अल्ट्रासाउंड करने वाला ब्यक्ति रेडियोलॉजिस्ट था या नहीं यह तो आने वाले वक्त में हीं निश्चित हो पाएगा, हालांकि की अभी जांच जारी है। जबकि 12 तारीख को ही जांच रिपोर्ट सौंपनी थी, किन्तु रिपोर्ट आज तक नहीं सौंपी गई। इस सम्बन्ध में सी एम ओ प्रयागराज अरूण कुमार त्रिपाठी से बात करने पर बताया गया कि रिपोर्ट उपजिलाधिकारी ने मांगा था।अब वह किसके पास भेजेंगी यह तो आने वाला वक्त ही तय करेगा हालांकि कि इस सम्बन्ध में कोई भी रिपोर्ट हमारे कार्यालय को नहीं मिली।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972