
डीजे बाजा के साथ निकली भदवा में रैली वा मेले का आयोजन
कौशाम्बी सिराथू तहसील के ग्राम पंचायत भदवा मे अध्यक्ष बरम दीन. ज्ञान सिंह गौतम. महेंद्र गौतम ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर मार्ल्यापण किया इसके उपरांत बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर पुरे भदवा में डीजे की धुन पर एक विशाल रैली निकाली गई और भव्य मेला का आयोजन किया गया.,लोगों को बाबा के जीवन के बारे में विस्तार से बताया गया उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान निर्माता, भारत रत्न, देश के प्रथम कानून मंत्री, गरीबों, मजदूरों, कामगारों, दलितों, पिछड़ों, शोषितों, वंचितों,और महिलाओं को सम्मान, अधिकार, सुख, समृद्धि, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और आरक्षण के माध्यम से मजबूती प्रदान करने वाले महामना, महामानव, विश्वविद्वत, असाधारण व्यक्तित्व के महान समाज सुधारक, सामाजिक समरसता के: हर वर्ष 14 अप्रैल को देश में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाती है. उन्हें बाबा साहेब भी कहा जाता है. डाॅ. अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू नामक स्थान पर हुआ था. उनके पिता का नाम रामजी मलोजी सकपाल और माता का नाम भीमाबाई था. उनका जीवन कठिनाइयों से भरा था लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और अपनी मेहनत से देश के सबसे बड़े कानून विशेषज्ञ और समाज सुधारक बने. बाबा साहेब का संघर्ष और सफलता आज भी लाखों लोगों को प्रेरणा देता है और इस मौके पर सभी लोगो ने खीर वितरण किया गया
मौके पर संरक्षण महेंद्र कुमार गौतम अध्यक्ष ज्ञान सिंह गौतम कोषाध्यक्ष करन कुमार गौतम
उपाध्यक्ष रंजीत भारतीय. सोनू सोनकर, महासचिव पत्रकार मोहन लाल गौतम, एडवोकेट अंगद मौर्य, राजेश कुमार, लोकोपायलेट अनिल कुमार, कार्यकारणी अध्यक्ष सत्यम सेन सोनू भारतीय, राजेंद्र गौतम, लौकुश भारतीय, प्रदीप भारतीय, बांके लाल चौधरी, राकेश चौधरी
सदस्य गण मोनू गौतम, प्रदीप दिवाकर, नन्द लाल सरोज प्रधान प्रतिनिधि, मक्खन लाल सरोज
नीरज गौतम, जसवंत गौतम, राम बाबू, अजय, विजय, व सभी कार्यकर्त मौजूद रहे

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972