
कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचम ढाबा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 13 वर्षीय बालिका की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, राधा देवी पुत्री चौबे सरोज, निवासी गरीब का पुरवा, मलाक भायल से आटा पिसवा कर साइकिल से अपने घर लौट रही थी। तभी तेज रफ्तार अज्ञात बस ने उसे कुचल दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बालिका ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद बस चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर कोखराज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी। हादसे की खबर मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा घटना स्थल के पास स्थित होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बस की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी चालक को पकड़ लिया जाएगा।
यह दर्दनाक घटना क्षेत्र में शोक और आक्रोश का कारण बन गई है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने और मुख्य सड़कों पर पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972