
कोखराज, कौशाम्बी।
कोखराज थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा की गई एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां पत्रकारिता कर रहे कुछ युवाओं पर बिना जांच के नामजद एफआईआर दर्ज कर दी गई। यह मामला तब प्रकाश में आया जब रिंकू सरोज, सुनील कुमार व अन्य लोगों ने पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी को एक प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रिंकू सरोज और सुनील कुमार एक शव को रास्ते में रोके जाने की घटना की रिपोर्टिंग कर रहे थे। इस कवरेज को सोशल मीडिया चैनल के माध्यम से प्रसारित भी किया गया। इस दौरान वे घटनास्थल पर मौजूद थे और अपने पत्रकार साथियों के साथ कवरेज में व्यस्त थे।
विवाद तब खड़ा हुआ जब इस मामले में अर्पित और उनके भाई अमित, जो घटना के समय अपने घरों में मौजूद थे, को भी नामजद कर दिया गया। प्रार्थना पत्र में यह स्पष्ट किया गया है कि अर्पित व अमित का घटनास्थल से कोई लेना-देना नहीं था और किसी की झूठी सूचना के आधार पर उन्हें आरोपी बना दिया गया, जिससे वे मानसिक रूप से बेहद परेशान हैं।
प्रार्थीगण ने पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया है कि मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाए और निर्दोष व्यक्तियों के नाम एफआईआर से हटवाए जाएं। साथ ही उन्होंने कोखराज थानाध्यक्ष की कार्यप्रणाली की भी उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
इस मामले को लेकर पत्रकार संघ भी सक्रिय हो गया है और यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972