
कौशाम्बी संदेश राकेश पटेल*
शव के पास मिली पिकअप गाड़ी व शराब की बोतलें, पुलिस जांच में जुटी
संदीपन घाट (कौशाम्बी)। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर बजहाँ हाईवे पर शुक्रवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब राहगीरों ने सड़क किनारे एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव पड़ा देखा। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी।
मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। शव के पास एक पिकअप गाड़ी खड़ी मिली, जिसमें शराब की खाली बोतलें भी पाई गईं। प्रथम दृष्टया मामला नृशंस हत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस का मानना है कि व्यक्ति की हत्या कहीं और कर शव को यहां फेंका गया है, या शराब पार्टी के दौरान ही विवाद में हत्या की गई हो सकती है।
घटना की जानकारी पाकर मौके पर क्षेत्राधिकारी चायल सत्येंद्र तिवारी भी पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस जल्द ही हत्यारों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972