
शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
कौशांबी संदेश फैसल अंसारी
जिले में अमन-चैन और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से शुक्रवार को जुमा की नमाज के अवसर पर जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से जनपद के विभिन्न मस्जिदों और संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने संबंधित क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों और प्रशासनिक अमले को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उन्होंने मस्जिदों के आसपास साफ-सफाई, ट्रैफिक नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन और निगरानी की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।
जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने कहा कि, “शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। इसके लिए सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।”
वहीं, पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने साफ शब्दों में कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने या शांति भंग करने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन की इस सक्रियता और सतर्कता से आम जनमानस में विश्वास की भावना देखी गई। नागरिकों ने प्रशासनिक प्रयासों की सराहना करते हुए सहयोग का आश्वासन दिया।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972