गांव टिटिहरिया निवासी युवक 1 अप्रैल से लापता, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

*कौशाम्बी संदेश*

कोखराज (कौशाम्बी)। थाना कोखराज क्षेत्र के गांव टिटिहरिया भरवारी का रहने वाला जयराम पटेल पुत्र आकाश पटेल शाम को निकला था ट्रेन से अहमदाबाद जा रहा था रात 12:00 बजे तक बात हुई  मोबाइल स्विच ऑफ हो गया अभी तक मोबाइल ऑन नहीं हुआ ना ही कोई पता चला  (उम्र लगभग 20 वर्ष),  आकाश पटेल, 1 अप्रैल 2025 से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता है। परिजनों द्वारा कई स्थानों पर तलाश के बावजूद अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका है।

परिवार वालों का कहना है कि आकाश पटेल फ़ोन किया गया स्विच ऑफ बता रहा था खोजबीन शुरू की गई। आसपास के गांवों, रिश्तेदारों और मित्रों के यहां भी पूछताछ की गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।

परिजनों ने कोखराज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से युवक को जल्द से जल्द खोज निकालने की मांग की है। साथ ही आम जनता से भी अपील की है कि अगर किसी को आकाश  पटेल के बारे में कोई जानकारी हो तो निम्नलिखित नंबर पर संपर्क करें।
+91 96963 47416

Kaushambi Sandesh
Author: Kaushambi Sandesh

Contact number 7394947972

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U