
कौशांबी सिराथू तहसील के अन्तर्गत कम्पोजिट विद्यालय द्वितीय ककोढा में गुरुवार को गांव के बच्चों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली गई जिले के आला अधिकारियों के आदेश पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप पांडेय अपने अधिनस्थ अध्यापक व अध्यापिकाओं के साथ स्कूल चलो रैली के अभियान में शामिल होकर विद्यालय के छात्र ,छात्राओं के साथ ग्राम पंचायत में घूम घूमकर स्कूल चलों अभियान नाम से शिक्षा के प्रति जागरूकता अभियान बढाने का संदेश दिया झंडा बैनर हाथ में स्लोगन लिखे दफ़्ती लेकर छोटे-छोटे बच्चों ने स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की पूरे गांव में सब पढ़े सब बढ़े का नारा लगाया गया इस रैली में सह अध्यापक रहमत अली, इम्तेयाज अली, श्रीमती वीनू रानी, श्रीमती रंजना सिंह, संजय प्रसाद, श्री मती पुष्पा दिवाकर, व्योमश मिश्र, रमेश तिवारी आदि शिक्षक उपस्थित रहें।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972