महाकुम्भ: एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने डायवर्जन प्वाइंट का किया निरीक्षण

कौशाम्बी संदेश मो0 शाहिद

कौशाम्बी। महाकुम्भ-2025 के अवसर पर श्रद्धालुओं के सुगम व सुरक्षित आवागमन, यातायात/सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। जिले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। शुक्रवार को महाकुम्भ-प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के साथ थाना कोखराज अंतर्गत बरीपुर व सकाढा तिराहा डायवर्जन प्वाइंट पर
भ्रमणशील रहकर डायवर्जन प्वाइंट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कैंप करके श्रद्धालुओं के सुगम एवं सुरक्षित आवागमन की लगातार मॉनिटरिंग करते हुए यातायात व्यवस्था पर नजर रखे हुए थे। यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित कराई गई। तथा ड्यूटी में लगे अधिकारियों व पुलिस टीम को सतर्कता बरतने के साथ यातायात व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए। यातायात व्यवस्था की निगरानी लगातार ड्रोन कैमरे के माध्यम से भी की गई। जनपद में श्रद्धालुओं का आवागमन सुव्यवस्थित रूप से हो रहा है। प्रमुख मार्गों पर क्षेत्राधिकारी गण व अन्य कर्मचारीगण ड्यूटी पर मुस्तैद है। श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन हेतु यातायात व्यवस्था सुचारु व सामान्य रुप से संचालित कराई जा रही है। कहीं भी यातायात (ट्रैफिक) जाम की कोई समस्या नही है।

Kaushambi Sandesh
Author: Kaushambi Sandesh

Contact number 7394947972

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U