
एक दिन पहले भी रास्ते में रोक कर लात जूता लाठी डंडे से हमलावरों ने की थी पिटाई*
कौशाम्बी संदेश आर्या शुक्ला जिला कार्यालय
*कौशाम्बी* पिपरी थाना क्षेत्र सेवथा गांव में शुक्रवार को दिनदहाड़े दर्जनों लोगों ने बम और तमंचा से फायरिंग शुरू कर दी जिससे गांव में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया इस बमबारी और गोलीबारी में चार लोग घायल हो गए हैं मामले की सूचना मिलते ही दलबल के साथ पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची तब तक हमलावर मौके से फरार हो चुके थे पीड़ित परिवार के लोगों ने नामजद तहरीर दी है आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है
जानकारी के मुताबिक पिपरी थाना क्षेत्र के सेवथा गांव निवासी राजेश सिंह गुरुवार की शाम को बाइक से नेवादा जा रहे थे रास्ते मे कपिल ने बाइक ओवरटेक किया इसी बात को लेकर बहस हो गई जिस पर कपिल सिंह और उसके भाई ने राजेश सिंह को लात जूता लाठी डंडे से पीट दिया आरोप है कि दबंग ने माफी मांगने के नाम पर पीड़ित को घुटने पर ला दिया और उससे पैर छुआ कर माफी मंगाई इतना ही नहीं मुआवजे के नाम पर उससे 8000 पर छीन लिया बात यही नहीं खत्म हुई दूसरे दिन शुक्रवार को हमलावर कपिल सिंह उसके भाई विक्रम सिंह उनके पिता बादाम सिंह अपने कई अन्य साथियों के साथ लाठी डंडा तमंचा लेकर दो पहिया और चार पहिया गाड़ी से राजेश सिंह के घर पहुंच गए और गाली गलौज करते हुए ललकारते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी गांव में जमकर आतंक उवद्र्व किया गया जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक राजेश सिंह रामवती नीरज मोहित घायल हो गए खून खराबा देखकर गांव में हड़कम्प मच गया आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही हमलावर गाली गलौज करते जान से मारने की धमकी देते हुए घटनास्थल से फरार हो गए जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972