अपर जिलाधिकारी ने की सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

बिना फिटनेस का कोई भी प्राइवेट डग्गामार वाहन सड़क पर न चलने पाये-अपर जिलाधिकारी

कौशाम्बी संदेश आर्या शुक्ला जिला कार्यालय

अपर जिलाधिकारी श्री अरूण कुमार गोंड द्वारा उदयन सभागार में महाकुम्भ-2025 के सम्बन्ध में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने ए0आर0टी0ओ0 को निर्देशित किया कि जहॉ-जहॉ पर भी डायवर्जन किया गया है, वहॉ पर रिफलेक्टर/साइनेज बोर्ड अवश्य लगवाये जायें। उन्होंने ए0आर0टी0ओ0 को निर्देशित किया कि जनपदीय रोड सेफ्टी एक्शन प्लॉन तैयार किये जाने के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से समन्वय कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। उन्हांने कहा कि राम वनगमन मार्ग में जहॉ-जहॉ पर भी डायवर्जन किया गया है, वहॉ पर रिफलेक्टर/साइनेज बोर्ड अवश्य लगवाये जायें। उन्हांने कहा कि सड़कों में जहॉ कहीं पर गड्ढे हैं, उन्हें चिहिन्त कर 02 दिवस के अन्दर ठीक करवाने के निर्देश अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को दियें। उन्हांने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि रोड किनारें स्थित शराब की दुकानों को शासन द्वारा निर्धारित सयम-सीमा के अन्दर ही खोला/बन्द किया जाय। उन्होंने रोड किनारे स्थित स्कूलों के पास संकेतक बोर्ड लगवाये जाने के निर्देश सम्बन्धित को दियें।  
अपर जिलाधिकारी ने ए0आर0टी0ओ0 को निर्देशित किया कि बिना फिटनेस का कोई भी प्राइवेट डग्गामार वाहन सड़क पर न चलने पाये। उन्होंने कहा कि बिना फिटनेस के स्कूली वाहन कदापि संचालित न होने पायें, नहीं तो कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेंगी। उन्होंने एआरटीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि यातायात नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान चलाकर नशें की हालत में गाड़ी चलाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। उन्हांने कहा कि टैम्पू/ऑटो चिन्हित आटो स्टैण्ड में ही खड़ी किये जाय, जिससे जाम की स्थिति पैदा न हों। उन्होंने ए0आर0टी0ओ0 को निर्देशित किया कि जनपदीय रोड सेफ्टी एक्शन प्लॉन तैयार किये जाने के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से समन्वय कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि ओवरलोड गाड़ियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही कर ओवरलोडिंग को रोका जाय। उन्होने कहा कि जनपद में ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर समुचित कार्यवाही की जाय। इस अवसर पर ए0आ0टी0ओ0 श्री तारकेश्वर मल्ल एवं अधिशासी अभियन्ता पी0डब्ल्यू0डी0  श्री हरवंश सिंह, क्षेत्राधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
————————–

Kaushambi Sandesh
Author: Kaushambi Sandesh

Contact number 7394947972

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U