
कौशाम्बी संदेश राहुल यादव
कौशाम्बी। सदर तहसील के घमसिरा गांव में वृहस्पतिवार की शाम संदिग्ध परिस्थिति में एक घर में आग लग गई। अचानक लगी आग से घर में रखा नगद रुपए के साथ खाद्य सामग्री व अन्य सामान जलकर राख हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।
करारी के घमसिरा गांव के रहने वाले विजय पाल पुत्र राम बचन पाल ने बताया कि वृहस्पतिवार की शाम करीब पांच बजे उसके घर में संदिग्ध परिस्थिति में अचानक आग लग गई। जबतक वह कुछ समझ पाता आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इससे घर में रखा पांच हजार रुपए नगद सहित दो बोरी चावल, दो बोरी गेहूं, बेड आदि अन्य गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। काफी जद्दोजहद के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। मौके पर नुकसान का अवलोकन करने के लिए कोई भी राजस्वकर्मी नहीं पहुंचा।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972