महाकुम्भ: पुलिस कप्तान ने निरन्तर भ्रमण शील रहकर यातायात व्यवस्था का किया निरीक्षण

महेवाघाट-चित्रकूट बॉर्डर पर बनाए गए बैरियर प्वाइंट पर सीओ अभिषेक सिंह ने यातायात व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन कराया

कौशाम्बी संदेश, मो0 शाहिद

कौशाम्बी। महाकुम्भ-2025 के आयोजन को सकुशल सम्पन्न कराने एवं श्रद्धालुओ के सुगम व सुरक्षित आवागमन/सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शनिवार को जिले की पुलिस काफी मुस्तैद दिखी। पुलिस कप्तान बृजेश कुमार श्रीवास्तव व एडिशनल एसपी राजेश कुमार सिंह ने कौशाम्बी-प्रयागराज बॉर्डर पर भ्रमणशील रहकर यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया। सुबह 04:00 बजे से प्रयागराज जाने वाले वाहनों का ट्रैफिक बढ़ा गया था। इस दौरान उन्होंने स्वयं निरन्तर भ्रमण शील रहकर यातायात व्यवस्था पर नजर रखे हुए थे। जिले के विभिन्न मार्गों पर पुलिस की मुस्तैदी से वर्तमान समय में यातायात सुचारु रूप से संचालित हो रहा है। श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन में कोई बाधा नहीं है। इसी प्रकार महेवाघाट-चित्रकूट बॉर्डर पर बनाए गए बैरियर प्वाइंट पर क्षेत्राधिकारी कौशाम्बी अभिषेक सिंह द्वारा मौजूद रहकर श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन हेतु यातायात व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन कराया गया। श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन/सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत ड्युटी में तैनात पुलिसकर्मियों को पार्किंग/यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिले के मुख्य मार्गों व एंट्री प्वाइंटों पर बैरियर/पिकेट ड्यूटी लगाकर पर्याप्त पुलिस बल द्वारा संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है, सोशल मीडिया सेल एवं कंट्रोल रूम द्वारा पूर्ण सतर्कता के साथ सतत् निगरानी की जा रही है।

Kaushambi Sandesh
Author: Kaushambi Sandesh

Contact number 7394947972

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U