
डॉक्टर पति की करतूत से आहत पत्नी ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
कौशांबी संदेश राहुल यादव
करारी,कौशाम्बी। करारी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का डॉक्टर पति बाहरवाली के चक्कर में अपनी ही घरवाली को बच्चों सहित घर से पीटकर भगा दिया। अब वह दूसरी शादी रचाने के फिराक में है। इतना ही नहीं पत्नी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी। पति की हरकतों से आहत पीड़िता ने नजदीकी थाने में शिकायत कर आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सराय अकिल इलाके की एक महिला ने बताया कि उसकी शादी करारी इलाके के धनपरा गांव में हुई है। पति राज कुमार सरोज पेशे से डॉक्टर है। वह मंझनपुर के एक निजी अस्पताल में काम करता है। आरोप है कि करीब दो माह पूर्व प्रेमिका के चक्कर में उसे मारपीटकर बच्चों सहित घर से भगा दिया। अब वह प्रेमिका से शादी करने के फिराक में है। इतना ही नहीं आरोपी पति ने अपनी ही पत्नी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर अश्लील बातें लिखी। ससुराल आने पर जान से मारने की धमकी दी। डॉक्टर पति की हरकतों से आहत महिला ने पुलिस से शिकायत किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972