करारी पुलिस की सक्रियता: प्रभारी निरीक्षक ने किया क्षेत्र का भ्रमण

कस्बा करारी में अतिक्रमण मुक्त करने को चला अभियान,सड़क किनारे से दुकान को हटाया गया

कौशाम्बी संदेश मो0 शाहिद  

कौशाम्बी। महाकुम्भ-2025 के आयोजन को सकुशल सम्पन्न कराने एवं जिला की सुरक्षा व कानून-व्यवस्था को मजबूत और सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पुलिस महकमा द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, प्रतिदिन विभिन्न चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर पैदल गश्त कर विशेष निगरानी की जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को प्रभारी निरीक्षक थाना करारी विनीत सिंह ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपनी टीम के साथ मुख्य मार्ग, चौराहा व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही कस्बा करारी में अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान चलाया गया, अभियान के दौरान सड़क किनारे लगे ठेला संचालकों सहित सड़क की पटरी से लगी दुकानों व अतिक्रमण को हटवाया गया। सख्त लहजे में प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि यदि फिर अतिक्रमण किया तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी। पुलिस की इस सख्ती से अतिक्रमणकारियों में खासा हड़कंप मचा रहा। आम-जनमानस से वार्ता कर सुरक्षा का एहसास भी कराया गया। पुलिस की इस पहल से लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है। भ्रमण के दौरान प्रभारी निरीक्षक ने क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Kaushambi Sandesh
Author: Kaushambi Sandesh

Contact number 7394947972

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U