
दोस्त की शादी में शामिल होने जा रहे थे दोनों मित्र। करारी के गुलामीपुर गांव के पास हुई दुर्घटना
कौशांबी संदेश राहुल यादव
करारी,कौशाम्बी। करारी कोतवाली क्षेत्र के गुलामीपुर गांव के समीप शनिवार की देर शाम दोस्त की शादी में शामिल होने जा रहे बाइक सवार दो मित्रों को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर से मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इससे बाइक सवार दोनों मित्र गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद बदहवाश परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। सूचना के बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सराय अकिल कोतवाली के जुगराजपुर गांव का संजय प्रजापति पुत्र बुधराम (२५) नोएडा में रहकर प्राइवेट काम करता था। शनिवार को वह मित्र पवन यादव पुत्र समर सिंह (२७) निवासी अहलाद पुर थाना सराय अकिल के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर करारी इलाके के सेसा गांव निवासी दोस्त छोटू सिंह की बारात में शामिल होने के लिए सेसा गांव जा रहे थे। देर शाम करीब साढ़े आठ बजे जैसे ही वह गुलामीपुर गांव के समीप पहुंचे। पीछे से आ रही अज्ञात कार ने जोरदार टक्टर मार दी। टक्कर लगने से अनियंत्रित मोटरसाइकिल सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इससे संजय व पवन गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे राहगीरों ने एंबुलेंस से उन्हें जिला अस्पताल भेजवाया। जहां कुछ ही देर में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद बदहवाश परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। संजय की दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी। वह चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। जबकि पवन चार भाई व तीन बहनों में दूसरे नंबर का था। दोनों मित्र एक सप्ताह पूर्व शादी में शामिल होने के लिए परदेश से आए थे। हादसे के बाद दोनों घरों में कोहराम मचा है।
बड़े भाई को नहीं लाया साथ, टल सकता था हादसा
करारी। करारी के गुलामीपुर गांव के पास हुए सड़क हादसे में दो युवा मित्रों की जान चली गई। मृतक पवन यादव के बड़े भाई ने बताया ने बताया पवन जब शादी में शामिल होने के लिए आ रहा था। तो वह भी साथ आने के लिए तैयार था। लेकिन दोस्त को साथ ले जाने की जिद से बड़ा भाई साथ नहीं आया। बड़ा भाई साथ होता तो शायद हादसा टल सकता था।
मित्र की शादी बनी दोनों दोस्तों की काल
करारी। करारी कोतवाली के गुलामीपुर गांव के पास हुए मार्ग हादसे में दो नवजवान मित्रों की मौत हो गई। संजय, पवन व छोटू तीनों दोस्त थे। छोटू की शादी में शामिल होने के लिए ही संजय नोएडा व पवन मुंबई से एक सप्ताह पूर्व घर आए थे। शनिवार की देर शाम वह मोटरसाइकिल से सेसा गांव शादी में शामिल होने जा रहे। निर्धारित स्थान तक पहुंचने से पहले ही वह सड़क हादसे में काल के गाल में समा गए। एक तरह से दोस्त की शादी ही दोनों मित्रों के लिए काल साबित हुई।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972