
कौशाम्बी संदेश आर्या शुक्ला जिला कार्यालय
*कौशाम्बी* शनिवार को कड़ा धाम में डुमरियागंज सिद्धार्थ नगर के सांसद व संयुक्त संसदीय समिति वक्फ बोर्ड चेयरमैन जगदम्बिका पाल कौशांबी जिले की प्रमुख तीर्थस्थल शाक्तिपीठ कडा़धाम पहुंचे जहां पर तीर्थ पुरोहित द्वारा उन्हें विधिवत मंत्रोच्चार के साथ दर्शन पूजन कराया गया।इसके पूर्व वह अजुहा स्थित धर्मा देवी इंटर कालेज के वार्षिकोत्सव एवं मेघा सम्मान समारोह में पहुंचे जहां पर उन्होंने ने विद्यालय के मेघावी छात्र/छात्रों को पुरस्कृत कर उत्साह वर्धन किया।इस मौके पर नगर पंचायत दारानगर कड़ा चेयरमैन प्रतिनिधि अरुण केसरवानी,पंडा समाज महामंत्री जुगेश पंडा,अंजनी पांडेय,श्यामू अग्रहरि, सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972