जनहितकारी इंटरमीडिएट कॉलेज के बारहवीं और दसवीं के छात्र-छात्राओं का धूमधाम से हुआ विदाई समारोह

कौशाम्बी संदेश

भरवारी। जनहितकारी इंटरमीडिएट कॉलेज चाकवन चौराहा, कोखराज के बारहवीं और दसवीं के छात्र -छात्राओं का विदाई समारोह बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अंकित सिंह यादव ने कहा की बच्चे कच्ची मिट्टी की तरह होते है, गीली मिट्टी में हम जैसा चाहे वैसे आकार में ढाल सकते हैं। बच्चों को जैसी शिक्षा एवं संस्कार मिलेगी, वैसा उनका व्यक्तित्व बनेगा।
विद्यालय की प्रबन्धक विद्या सिंह ने यूपी बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्र-छात्राओं को बड़ी ही तन्मयता और ईमानदारी के साथ नकल मुक्त परीक्षा देकर विद्यालय ही नहीं अपने क्षेत्र का भी नाम विश्व के पटल पर स्थापित करने को कहा साथ ही आगामी परीक्षा के लिए शुभकामनायें दी।
  विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्य नारायण सिंह ने परीक्षार्थियों को बोर्ड परीक्षा से सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए, बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की ओर सच्चाई और ईमानदारी की राह पर अविचल चलने को कहा।
कार्यक्रम में नीलम सिंह, शैलजा सिंह, प्रीति सिंह, रिचा सिंह, नवनीत, सुवेश, रंजना, प्रिया, अमिता ,वैशाली, शशि कटियार, ज़ाहिद, अखिलेश, अदीबा आदि लोग उपस्थित रहे।

Kaushambi Sandesh
Author: Kaushambi Sandesh

Contact number 7394947972

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U