
कौशांबी थाना कोखराज के अंतर्गत ग्राम सभा पश्चिम कासिया मे लगी बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति को ग्राम प्रधान पंचम चौधरी तुड़वा रहा था जब गांव वाले मौके पर पहुंचें तब जाकर ग्राम प्रधान तोडवाना बंद किया ग्राम प्रधान की दबंगई कम होने का नाम नहीं ले रही है के शिराथू अंतर्गत कसिया पश्चिम थाना कोखराज ग्राम प्रधान पंचम चौधरी बाबा अम्बेडकर साहेब की मूर्ति को तुड़वा रहा था ज़ब गाँव वालो ने विरोध किया तब गांव वालो को गाली गुता किया मौके पर बहुत से लोग आ जाना से तब तक गाँव के ही प्रधान दुबरा लगवने के लिए कहा अब देखना है की प्रधान के खिलाफ कानूनी कार्यवाही होती है या नहीं कसिया पश्चिम का मामला ऐसे ग्राम प्रधान के ऊपर सख़्त करवाई होनी चाहिए

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972