
महाकुंभ के नमामि गंगे पवेलियन में जिला गंगा समिति के अंतर्गत गंगा स्वच्छता पर एक प्रेरणादायक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस नाटक का उद्देश्य महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं और आगंतुकों को गंगा की स्वच्छता और उसके संरक्षण के प्रति जागरूक करना था।
नाटक का नेतृत्व जिला परियोजना अधिकारी एशा सिंह के निर्देशन में किया गया। इसमें नमामि गंगे स्पीयरहेड लीडर, गंगा सेवा दूत, और गंगा पहरी ने भाग लिया। प्रस्तुति में यह संदेश दिया गया कि गंगा में पूजा सामग्री, खंडित मूर्तियां, पुराने वस्त्र और अन्य अपशिष्ट प्रवाहित करने से गंगा प्रदूषित होती है, जिससे पर्यावरण और जनजीवन पर गंभीर प्रभाव पड़ता है।
कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं ने इस नाटक की सराहना की और गंगा की स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर नमामि गंगे नोडल अधिकारी अथर्वराज पांडे ने कहा कि महाकुंभ की सफलता के लिए गंगा की स्वच्छता, निर्मलता और अविरलता को बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। हमें गंगा को दूषित करने वाले हर कारण को समाप्त करने के लिए सामूहिक प्रयास करना होगा।
इस आयोजन में नमामि गंगे टीम के सदस्य रूपशंकर पांडे, निर्मलकांत पांडेय, कुलदीप मिश्रा, सुमन, अंजलि, आरती, मुस्कान, साक्षी और अनीता सहित कई अन्य उपस्थित

Author: Kaushambi Sandesh
Contact number 7394947972