थाना कोखराज पर होटल/ढाबा संचालकों के साथ बैठक भी की गयी
कौशाम्बी संदेश मो0 शाहिद
कौशाम्बी। महाकुम्भ-2025 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से लग चुका है। महाकुंभ के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कई एहतियाती कदम उठाए गए हैं। लगातार जिले में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत एवं हाईटेक किया जा रहा है। गुरुवार को क्षेत्राधिकारी सिराथू अवधेश कुमार विश्वकर्मा द्वारा सर्किल क्षेत्र अन्तर्गत श्रद्धालुओं के ठहरने के स्थल/पार्किंग एरिया का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात थाना कोखराज पर होटल/ढाबा संचालकों के साथ बैठक की गयी। बैठक में सम्बन्धित को महाकुम्भ के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विभिन्न बिन्दुओं पर वार्ता कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए साथ ही सीसीटीवी कैमरे व रेट लिस्ट लगाने हेतु बताया गया।