ग्राम प्रधान हर साल की तरह इस साल भी ठंड से बचने के लिए जलवाए अलाव
कौशाम्बी संदेश
कौशाम्बी। विकासखंड सिराथू क्षेत्र के ग्राम सभा कोखराज ग्राम प्रधान नसीम द्वारा शुक्रवार को सार्वजिनक स्थानों पर ठंड से बचाव के लिए अलाव जलवाया गया। इन अलावों से ग्रामीणों के साथ-साथ दुकानदारों को भी ठंड से राहत मिल रही है। लोग जलते अलाव को तापकर ग्राम प्रधान के कार्य की प्रशंसा कर रहे हैं।