कौशाम्बी सन्देश कुन्दन
कौशाम्बी/चरवा थाना से 200 मीटर आगे भरवारी रोड पर जल निगम के पाइप लाइन के अतिक्रमण के चलते फिर सड़क पर रविवार को हादसा हो गया है हादसे में राहगीर चार लोग घायल हो गए हैं मौके पर लोगों की भीड़ लग गई है किसी तरह से घायल रोते बिलखते अपने गंतव्य को चले गए हैं दुर्घटना के बाद एक बार फिर जल निगम के ठेकेदार और अधिकारियों की बड़ी लापरवाही दिखाई पड़ी है जिनकी लापरवाही से दुर्घटनाएं होती है।
गौरतलब है कि जल निगम द्वारा काजू गांव में पाइप लाइन डालने के काम हो रहा है पाइप लाइन को लेकर ठेकेदार मनमानी पर उतारू है जिसके वजह से आए दिन भरवारी मनौरी मार्ग पर भयंकर एक्सीडेंट हो रहा है रविवार को फिर चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।