जिलाधिकारी एवं उनकी पत्नी द्वारा प्राथमिक विद्यालय, बंबुरा में विटामिन-ए सम्पूरण कार्यक्रम चरण का फीता काटकर किया गया उद्घाटन

कौशाम्बी संदेश

कौशाम्बी/ जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी एवं उनकी पत्नी श्रीमती दीपिका द्वारा बुधवार को मंझनपुर तहसील के प्राथमिक विद्यालय, बंबुरा में विटामिन-ए सम्पूरण कार्यक्रम चरण दिसम्बर, 2024 का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।     
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाया। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की है कि 9 माह से 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को विटामिन-ए की विशेष खुराक जरूर पिलायें। उन्हांने कहा कि विटामिन-ए की खुराक से बच्चों को एनीमिया, पैरामीटर एवं हीमोग्लोबिन जैसी बीमीरिया नहीं हांगी, जिससे बच्चों का मांसिक विकास होगा एवं बच्चे पढेंगे और आगे बढ़ेंगे।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा  अधिकारी डॉ॰ संजय कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी  कमलेन्द्र कुमार कुशवाहा, डॉ0 सुनील सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U