कौशाम्बी संदेश कौशाम्बी/ जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के साथ शुक्रवार देर सायं आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से पुलिस बल के साथ थाना मंझनपुर अन्तर्गत मुख्य मार्गों एवं चौराहों व सराफा बाजार में पैदल गस्त किया। इसके साथ ही उन्होंने अस्थायी पटाखों की दुकानो के लिए प्रस्तावित स्थलों का निरीक्षण कर दुकानदारों को निर्धारित सुरक्षा मानकों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने की हिदायत दी। उन्होंने सराफा दुकानदारों व लोगों से संवाद कर सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दियें। इस दौरान अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह उपजिलाधिकारी आकाश सिंह एवं क्षेत्राधिकारी मंझनपुर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।
