कौशाम्बी संदेश पारस अग्रहरि
कौशाम्बी। सराय अकिल के मदरसा जामे हबीबिया असरारिया असरार गंज पुरखास शरीफ की शाही जामा मस्जिद दीदार सफी में मंगलवार को ग्यारहवीं शरीफ का त्योहार मनाया गया
। इस मौके पर मिलाद की महफिल सजाकर जलसा किया गया। जिसमें हाफिज फरहान सफवी ने तिलावाते कुरान से कार्यक्रम का अगाज किया और उसके के बाद हाफिज हमजा सफवी,मौलवी अबदुल हकीम बरकाती, मौलवी अकबर अली ने नात वो मनकाबत पेश किया उसके बाद मौलाना सददाम हुसैन मिसबाही ,मुफती नूर आलम मिसबाही निजामी और नवासये हुजुर असहाबेमिल्लत मौलाना सैय्यद फरहान सफी मिसबाही अजहरी का खिताब हुआ बाद मे सालातो सलाम के बाद मुल्क की सलामती की दुआ सहजादाये असहाबेमिल्लत सैय्यद अखलाक अहमद सफी की मौजूदगी मे हुई इस मौके पर मदरसे के प्रबन्धक सैय्यद मोहम्मद जीशान सफी वा समस्त उस्ताज और बच्चों के साथ साथ गाँव के सम्मानित लोग मौजूद रहे।