खोराव मे निकला जुलूस-ए-गौसिया सैयद मोहसिन मिया की हुई आमद

कौशाम्बी संदेश मोहन लाल

कौशाम्बी /तहसील सिराथू तहसील के खोराव में सरकार बडे पीर गौस पाक़ की याद मे खोराव मे शमसेर अली कादरी की सरपरस्ती हाफिज़ मो० तबरेज साहब की सदारत मे निकाला गया जुलूसे गौसिया, जिसमे कौशाम्बी के तमाम उलमाओ ने शिरक़त की

! इस बार खुशूसी तौर पर हुजूर सैयद मोहसिन मिया सोहरवर्दी साहब की आमद हुई जिन्होने लोगो को सरकार गौस पाक़ की सीरत पर अमल करने पर जोर दिया और कहा कि तुम पर चाहे जितनी मुसीबते आ जाए कभी रसूलल्लाह (स०अ०व०) से मुहब्बत करना हरगिज़ मत छोड़ना !
अपने बयान मे सैयद साहब ने लोगो को पैगम्बरे इसलाम (स०अ०व०) के बताए रास्ते पर चलने की सलाह दी और आगे कहा कि अगर कामयाबी चाहते हो तो रसूलल्लाह (स०अ०व०) से अपना रिस्ता मजबूत कर लो ! जब भी प्यारे नबी (स०अ०व०) की इज्जतो हुरमत की बात आए तो अपना सब कुछ कुरबान कर देना सैकडो लोगो ने सैयद साहब की बातो पर लब्बैक कहा ! इस मौके पर मौलाना नसीमुल कादरी, मौलाना शेख़ अबूतोराब कादरी, कारी फिरोज़ हबीबी, हाफिज़ अब्दुल वकील, हाफिज़ मो० इरफान, हाफिज़ शम्स तबरेज़, अयान, अकमल, मसरेकैन और सैकडो लोगो ने शिरक़त की ! आखिर मे सैयद साहब ने मुल्क मे अमनो अमान के लिए दुआए की !

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U