राम जी की निकली सवारी राम जी की लीला है न्यारी
कौशाम्बी संदेश
कौशाम्बी। तहसील चायल क्षेत्र मनौरी बाजार में तीन दिवसीय मेले के दूसरे दिन रामलीला समिति के द्वारा रामदल शोभायात्रा व श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा खाटूश्याम रथ यात्रा निकाली गई जिसमें पूर्व चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता भी हुए शामिल साथ ही बाजार के हजारों महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे।
मनौरी के ऐतिहासिक दशहरे मेले में एकादशी तिथि पर रविवार की शाम रामदल यात्रा व खाटूश्याम यात्रा नई बस्ती से जय श्री राम के जयघोष करते डीजे की धुन व भांगड़ा के साथ नाचते गाते पुरे मनौरी नगर की भ्रमण करते हुए रामलीला प्रांगड़ में हुआ समापन मनौरी शोभायात्रा थाना पिपरी प्रशासन चायल चौकी इंचार्ज प्रमेश यादव व पूरामुफ्ती थानाध्यक्ष मनोज कुमार मयफोर्स मौजूद रहकर अपनी देखरेख में सकुशल सम्पन्न कराया रामदल यात्रा में पूर्व विधायक संजय गुप्ता के साथ रामलीला समिति के संरक्षक शंभूलाल केसरवानी ,मेला अध्यक्ष कुबेर चन्द्र ,प्रबंधक दीपू केसरवानी ,मेला प्रमुख मनोज केसरवानी ,रतन केसरवानी , सुधीर केसरवानी (नगर अध्यक्ष),राजीव केसरवानी ,जगदीश चन्द्र , नरोत्तम दास केसरवानी ,प्रदीप केसरवानी बीडीसी ,गुड्डू केसरवानी (मंत्री जी),रिंकू एसपी,पिंटू केसरवानी ,राहुल केसरवानी ,व श्याम मित्र मंडल के पवन केसरवानी, सबलू केसरवानी ,अरविंद केसरवानी ,रजत केसरवानी, अंकित ,प्रदीप ,कान्हा ,आदि हजारों लोग रहे मौजूद