मूर्ति विसर्जन पर सड़को पर डीजे की धुन पर निकले डांस करते हुए ,सड़को पर लगी भक्तो भारी भीड़,

मूर्ति विसर्जन पर सड़को पर डीजे की धुन पर निकले डांस करते हुए ,सड़को पर लगी भक्तो भारी भीड़

कौशाम्बी संदेश

यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे फरीदपुर टप्पा में नौ दिनों तक नवदुर्गा की मूर्ति स्थापना के पश्चात शनिवार को विसर्जन के लिए ले जाया गया,विसर्जन के पूर्व कस्बे में धूमधाम से माँ दुर्गा को ले जाते हुऐ गांव का भ्रमण किया

गया,इस दौरान सईगंज व छितानी के पुरवा गांव तक मूर्ति को ले गए उसके पूर्वसभी भक्त डीजे की धुन पर झूमते नाचते दिखे फरीदपुर गांव में भी नवदुर्गा की मूर्तियों की स्थापना की गई थी,जिसका शनिवार को विसर्जन किया जाना है,विसर्जन के पूर्व नवदुर्गा की मूर्तियों को स्थापना स्थल से चिन्हित तालाब तक ले जाया गया,इस दौरान मूर्तियों के साथ चल रहे भक्तो ने डीजे की धुन पर जमकर थिरके वही विसर्जन को जान इवाले रास्तों पर जगह जगह पर भक्तो ने दमालु खीर हलवा शरबत आदि का प्रसाद सभी भक्तो को वितरित किया।इस दौरान पुलिस भी सभी तालाबों पर तैनात थी और हुडदंगियो पर अपनी नजर गड़ाए बैठे थे , मूर्ति स्थापित करने वाले मुख्य जमुना प्रसाद विश्वकर्मा और गांव के सभी सदस्य गण अपनी भूमिका माता रानी के प्रति खूब निभाई पूजा पाठ में

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U