नम आंखों से भगवानपुर गाँव के भक्तों ने मां आदि शक्ति को दी विदाई, विसर्जन में उमड़ा जन

सराय अकिल कौशाम्बी संदेश
विजयादशमी के मौके पर भक्तों ने नम आंखों के साथ मां आदि शक्ति को विदा किया

। शारदीय नवरात्र के नौ दिनों के अनुष्ठान के बाद शनिवार को जब माता के विदाई की बेला आई, तो मां से दूर होने का गम कमोबेश हर भक्तों के अश्रुपूरित आंखेंं स्पष्ट बता रही थी। इस दौरान श्रद्धालुओं ने काफी मायूसी के साथ माता को विदा किया। वहीं विजयादशमी उत्सव को लेकर पूरा भगवानपुर गाव मां की अंतिम विदाई के दौरान उमड़ पड़ा। अश्रुपूरित भक्तों की आंखे अंतिम विदाई के दौरान माता से सुख-समृद्धि और निरोग रहने की कामना करते करते माँ जगदम्बा को किया विदा ।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U