दारानगर नगर पंचायत अध्यक्ष ने फीता काटकर यूनिक एडवर्टाइजमेंट प्रेस का किया उद्घाटन।

रिपोर्ट मोहन लाल गौतम कौशाम्बी संदेश

कौशांबी/सिराथू तहसील के देवीगंज नगर पंचायत कस्बा में शनिवार को स्थित यूनिक एडवर्टाइजमेंट फ्लैक्स एंड प्रिंटिंग प्रेस का उद्धघाटन स्थानीय दारानगर अरुण केसरवानी नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा फीता काटकर किया गया।

उद्घाटन में प्रिंटिग प्रेस संचालक मोहम्मद फजल, सरफराज अहमद, द्वारा मुख्यातिथि नगर पालिका के अध्यक्ष अरुण केसरवानी व आए हुए अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया। उद्घाटन के पश्चात नगर पंचायत अरुण केसरवानी ने कहा की इस देवीगंज बाजार में इतनी बड़ी प्रिंटिंग प्रेस की दुकान नही है। यह दुकान खुल जाने से यहाँ के लोगो को कैरी बैग झोले,पोस्टर, पम्पलेट,विजटिंग कार्ड,बिल बुक,कैलेंडर, शादी कार्ड, फ्लैक्स जैसी सुविधा मिलेगी। अब इसके लिये आपको किसी जगह जाने की आवश्यकता नही है। इस बेरोजगारी के दौर में युवा लोगों को कुछ न कुछ व्ययसाय करना चाहिए ।इस मौके पर मोहम्मद फ़ज़ल, सरफराज अहमद, मोहम्मद वैश , शाहबाज अहमद, मोहम्मद शमीम, मोहम्मद शहजाद मोहम्मद फैसल, आदि लोग उपस्थित रहे।…….

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U