मिशन शक्ति अभियान के तहत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कशिया की कक्षा 8 की छात्र कोमल बनी एक दिन की ABSA,
कौशाम्बी संदेश आर्या शुक्ला जिला कार्यालय
कौशाम्बी के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कशिया की कक्षा 8 की छात्रा कोमल को एक दिन का ABSA बनाया गया है,शासन के निर्देश एवम BSA के निर्देश पर ABSA सिराथू अनिल कुमार ने छात्रा कोमल को एक दिन के लिए अपनी कुर्सी दी और कोमल के बगल में अपनी कुर्सी लगाई।
इस दौरान एक दिन की ABSA बनी कोमल ने समस्या लेकर कार्यालय पहुंचे अध्यापको की समस्या सुनी और संबंधित को आवश्यक निर्देश भी दिए।