चायल के कान्हा गौशाला में तड़प रहे बेजुबान जानवर

चायल के कान्हा गौशाला में तड़प रहे बेजुबान जानवर

नहीं हो रहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आदेश का पालन

अधिकारी क्यों नहीं कर रहे कारवाई

कौशाम्बी संवादाता

कौशाम्बी चायल में बने कान्हा गौशाला में तड़प रही बेजुबा जानवरों के जिम्मेदार आखिर इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी क्यों हो रही गौवंशो को देख रेख में लापरवाही मुख्यमंत्री योगी जी का आदेश है किसी भी गौशाला में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए तब भी देखने को मिल रही है

बेजुबान जानवर तड़प के मर रहे हैं देखने वाला कोई नहीं जो सरकार रहने के लिए सारा इंतेजाम करवाती है ऐसे लापरवाही करने वाले को सरकार की तरफ सजा होनी चाहिए बेजुबान तड़प रहे हैं किसकी लापरवाही हो सकती है अधिकारी क्यों नहीं कार्यवाही कर रहे हैं क्या बेजुबान का कोई नहीं है सरकार के आदेशों का पालन नहीं हो रहा है इसके जिम्मेदार कौन

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U