ग्राम सभा काकराबाद में रामलीला का कार्यक्रम देखने को मिला
कौशाम्बी सन्देश राकेश पटेल
थाना कोखराज गांव ककराबाद में हर साल की तरह इस बार भी रामलीला का कार्यक्रम किया गया ग्राम सभा के लोगों में खुशहाली देखने को मिली शांतिपूर्व
रामलीला का आयोजन मनाया जा रहा है हर साल की तरह गांव वालों का कहना है भगवान की कृपा सब पर बनी रहे और ऐसे ही हर साल की तरह हमेशा रामलीला का आयोजन होता रहे!