कौशांबी जिले के ब्लॉक- ब्लॉक और गांव -गांव तक कांग्रेस की विचारधारा पहुंचाएंगे–गौरव पाण्डेय
कौशाम्बी संदेश
कौशाम्बी/ जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय कौशाम्बी मंझनपुर में शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा हर माह की भाँति इस माह भी मासिक बैठक बुलाई गई जिसकी कार्य समीक्षा एवं बैठक की अध्यक्षता जिले के जिला अध्यक्ष गौरव पाण्डेय ने किया
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष ने कहा की कौशाम्बी जिले के आठों ब्लॉकों में व तीनों विधानसभा तक कांग्रेस की विचारधारा को पहुंचना हमारा ध्येय है सभी पदाधिकारी के सहयोग से और हमारे पार्टी के कार्यकर्ता जो रीड की हड्डी होते हैं उन सब की मेहनत से हम सभी लोग किसान ,युवा ,छात्र महिला, की समस्या को लगातार कौशाम्बी जिले में उठा रहे हैं और उनमें हम सभी ने मंजिल भी प्राप्त की है मैं आप सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी को बधाई देना चाहूंगा
संगठन में न्याय पंचायत, ब्लॉक स्तर तक कौशाम्बी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष व पदाधिकारी के साथ जल्द ही मीटिंग की जाएगी और लोगों को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी!इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव रामबहादुर त्रिपाठी ने कहा कौशाम्बी के हर ब्लॉक न्याय पंचायत तक कांग्रेस की विचारधारा को व कांग्रेस के कामों को पहुंचना हमारी जिम्मेदारी है हम इसको पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वाह करेंगे!
सेवादल के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र शुक्ला ने कहा कांग्रेस पार्टी हर उस दबे कुचले व्यक्त की आवाज है जिसे समाज में नई पहचान और एक नई जगह कांग्रेस पार्टी की जिम्मेदारी और वह दिलाने का काम कौशाम्बी जिले में करेगें मासिक बैठक में श्याम मूर्ति त्रिपाठी, दीपक पाण्डेय “बाबूजी एनएसयूआई अध्यक्ष अमित द्विवेदी “आजाद कार्यालय प्रभारी हेमंत रावत , नूरुत जमा, एडवोकेट शाहरुख, नैयर रिजवी, सत्येंद्र प्रताप सिंह, महिला जिला अध्यक्ष रजिया बेगम, मोहम्मद नोमान , मोहम्मद मुस्लिम, लालचंद हेल ,राम प्रकाश पांडा रामजीवन पासी,पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष अजय सेन ,राम प्रकाश पासी, सरफराज आलम मोहम्मद हारुन , राम सवेरे, चांदनी बेगम ,नजन बेगम ,मधु कुमारी, अनिता देवी ,दीपाली कुमारी, नजमा बेगम, गौराकी ,पुष्पा देवी, रहनुमा बानो ,नसरीन, विपिन कुमार ,सुरेंद्र कुमार, उमेश पांडे ,जितेन शर्मा ,अजय सेन, तिलक कुमार लोधी ,अवधेश कुमार ,राम सूरत कुमियावा, छोटेलाल, गौरी ,संतोष कुमार, कन्हैयालाल, सचिन पाण्डेय लगभग सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे