मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त आदेश है सरकारी और गरीबों की जो लोग कब्ज़ा किये हैं जमीन मुक्त कराई जाए लेकिन पुरानी आबादी की जमीन अधिकारियों की मिलीभगत से कर रहे हैं कब्ज़ा जो बोलता है मिलती है जान से मरने की धमकी
थाना कोखराज ने लगाई गलत रिपोर्ट माफिया का ज़मीन में कुछ नहीं है थाना दे रहा है माफिया का साथ
कौशाम्बी संवादाता
कौशाम्बी। थाना कोखराज क्षेत्र के गांव करेटी पुरानी आबादी की ज़मीन पर जबरन कर रहा है लोगों का कहना है इस ज़मीन पर सरकार कुछ भी बनवा दे विवाद ख़त्म हो जाएगा लोगो का कहना यह सरकारी जमीन है पुरानी आबादी नम्बर 140 ज़मीन को कुछ लोग कब्जा कर रहे हैं जिसमें आस-पास के लोग जब बोल रहे हैं तो मरने की धमकी देते हैं
इस ज़मीन के पीछे हत्या भी हो चुकी है कुछ साल पहले गांव का ही व्यक्ति डीएम के आवेदन दिया पुलिस ने गलत रिपोर्ट लगा कर भेज दिया ऐसा लगता है कोखराज थाने की मिलीभगत से माफिया कब्ज़ा कर रहा है