हाईकोर्ट के सहायक समीक्षा अधिकारी एवं शिक्षक भाई के घर लाखों की चोरी,पुलिस जांच में जुटी
कौशाम्बी संदेश आर्या शुक्ला
कौशाम्बी। जिला में पुलिस की गश्त को धता बताते हुए चोरों ने हाईकोर्ट के सहायक समीक्षा अधिकारी और शिक्षक भाई के घरो लाखों की चोरी की है,दूसरे घर से खाना खाने के बाद पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुई,चोरी की घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के बिसारा की है जहा बुधवार की शाम को लगभग 7 और 7:30 बजे के बीच जब संजय कुमार सरोज हाई कोर्ट में सहायक समीक्षा अधिकारी है और दीपक कुमार चित्रकूट जीआईसी में अध्यापक है ,वह दूसरे घर पर परिजनो के साथ खाना खा रहे थे,खाना खाने के बाद जब वह अपनी मां के घर पहुंचने पर चोरी की घटना की जानकारी हुई।
चोर घर की चहारदीवारी फांदकर घर के भीतर घुसे और दोनों के कमरे का ताला तोड़कर बारी बारी से आलमारी एवं बक्से का ताला तोड़ा और लगभग 6 लाख कीमत के सोने-चांदी के जेवरात एवं 50 हजार नकदी को पार कर दिया।घटना की सूचना पर पुलिस रात में ही पहुंची और जांच में जुट गई।