विमलेश शुक्ला पुनः बने न्यू प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष

*सुधीर कश्यप बने महामंत्री कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुईं मतगणना*

कौशाम्बी संदेश

*कौशाम्बी* न्यू प्रेस क्लब कौशाम्बी के चुनाव में निवर्तमान जिलाध्यक्ष विमलेश शुक्ला ने अपने प्रतिद्वंदी अनिरुद्ध पांडेय को 21 मतों से पराजित कर अध्यक्ष पद पर फिर कब्जा जमाया। विमलेश शुक्ला को कुल 77 मत मिले जबकि अनिरुद्ध पांडेय को 56 व अशोक विश्वकर्मा को 12 मत प्राप्त हुए ।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर कड़े मुकाबले में सतीश लनामदेव ने अरविंद तिवारी को 24 मतों से हराया सतीश नामदेव को 85 तो अरविंद तिवारी को 61 मत प्राप्त हुए । महामंत्री पद पर सुधीर कश्यप 68 मत पाकर अपने प्रतिद्वंदी सुशील गुप्ता को 23 मतों से हराकर जीत हासिल की , कोषाध्यक्ष पद पर संजीत सिंह उर्फ रिंकू को 79 मत, प्रतिद्वंदी पवन दुबे को 55 व अंश मिश्रा को 18 एवं मेराज शेख को 9 मत प्राप्त हुए इस तरह से संजीत सिंह उर्फ रिंकू 23 मतों से विजय हासिल की । संगठन मंत्री पद पर ओम प्रकाश श्रीवस्ताव ने गुलाम वारिस को 5 मतों से हराया , मंत्री पद पर अमित शुक्ला ने नवनीत को 67 मतों से हराकर सबसे बड़ी जीत हासिल की । आय व्यय निरीक्षक पद पर ध्यान सिंह ने संजय वर्मा को 41 मतों से हराकर जीत हासिल की रविवार की सुबह शुरू हुआ मतदान मंझनपुर ब्लॉक में पुलिस बल की कड़ी निगरानी में मतदान के बाद दोपहर 2:45 बजे मतगणना शुरू हुई ।दोपहर चार बजे के बाद परिणाम घोषित होने के बाद ढोल नगाड़े के साथ माला पहनाकर एक दूसरे को जीत की बधाई दी।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U