गोली का छर्रा लगने से बच्चा घायल:ग्रामीण बोले- 25 राउंड गोली चली,फायरिंग शुक्रवार के दिन मामूली बात में हुई मारपीट पीड़ित

कौशाम्बी संदेश संवादाता
कौशांबी//कोखराज थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निधियावा गांव निवासिनी दीपा देवी पत्नी शिव मोहन के पति शिव मोहन शुक्रवार के दिन शाम लगभग 8:00 बजे कल्याणपुर बाजार से लौटते वक्त लाला प्रजापति के चक्की के पास दबंगों ने चारों तरफ से घेर कर फरसा और 315 बोर का कट्टा लेकर जान लेवा हमला कर दिए गांव के ही अभय पांडे उर्फ लाला पांडे पुत्र ब्रिज बिहारी पांडे ,नित्यानंद पांडे उर्फ छोटू पांडेय पुत्र बृज बिहारी पांडेय ,बृज बिहारी पांडेय पुत्र स्वर्गीय भगवान दीन ,पांडेय अजय पांडेय पुत्र स्वर्गीय भगवान दीन पांडेय चारों लोग मिलकर जानलेवा हमला करते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करके कहा कि पासी सालों तुमको हम जीने नहीं देंगे हम जिसको चाहेंगे उसको मारेंगे जिसको जो करना हो वह हमारा कर ले तुम हमारा कुछ नहीं उखाड़ सकते हो और जहां तुम लोग देखोगे वहां तुम्हारी बहने और बेटियों को छेडगे और तुम लोग बोलोगे तो तुमको दौड़ा-दौड़ा कर मारेंगे पीड़िता ने थाना प्रभारी कोखराज को लिखित तहरीर देकर बताया कि लड़ाई झगड़े के बाद मैं और हमारे घर वाले मिलकर बृज बिहारी पांडेय के घर गए और कहने लगे कि कल शाम को मेरे पति को बिना वजह क्यों मारे हो चलो उनका दवा करवाओ तो मुझे और मेरी बेटी और घर के लोगों को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज करने लगे और बोले कि तुम लोग पासी हो हमारे पैर की जूती हो तुम्हारी औकात कैसे हुई कि तुम लोग हमारे घर पर दवा का पैसा मांगने आए हो इतना कहकर गाली गलौज करने लगे और चारों लोग अवैध असलहा लेकर सभी लोगों को दौड़ा लिए और फायरिंग करने लगे जिसमें दो लोगों को गोली भी लगी है

जिनका नाम शिवपाल पुत्र रामदुलारे पाल और संजय पासी पुत्र स्वर्गीय रोशन है फायरिंग लगभग चारों लोग चारों तरफ से 18 से 20फायरिंग की है जिसमें दो गोली भी बरामद हुई जिसको हमने कोखराज थाना के प्रशासन को सौंप दिया है पीड़िता ने अपनी और अपने परिवार की जान की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि उक्त गांव के दबंगों के द्वारा हमारी सुरक्षा की जाए नहीं तो हम लोग गांव में रहने नहीं पाएंगे।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U