ग्राम सभा का संरक्षक ने सरकारी जमीन पर करा कब्जा नहीं हुई अभी तक कोई कारवाई

ब्यूरो प्रमुख कौशांबी

कौशांबी।जनपद कौशांबी के तहसील सिराथू क्षेत्र के ग्राम सभा‌ नौढिया आमद करेटी ग्राम पंचायत के संरक्षक रंजीत पटेल ने अपने बाहुबली और दबंगई एवं नेताओं के दम पर ग्राम सभा‌ के गाटा संख्या 187 खाद गड्ढे की जमीन को स्वयं कब्जा कर लिया है। ग्राम प्रधान ग्रामवासियों की सेवा के लिए होता है लेकिन यह प्रधान ग्राम सभा की जमीन पर स्वयं हांबी है तो गांव सभा की जमीन को कौन बचाएगा यही कारण है कि इस ग्राम पंचायत की रग रग जमीन लोगों के कब्जे में है जिसे छुड़ा पाना बड़ा मुश्किल है। ऐसे प्रधानों के ऊपर ज़िम्मेदार अधिकारी आखिर मेहरबान क्यों है? ग्राम प्रधान के इस कार्य शैली से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। गांव की भोली भाली जनता ने भरोसा करके अपनी अमूल्य वोट दे कर ग्राम प्रधान बनाते है लेकिन यह ग्राम प्रधान दबंगई के बल पर गांव समाज की भूमि पर स्वयं कब्जा करके जिम्मेदार अधिकारियों की छवि को धूमिल करने में लगे हुए हैं। ऐसे प्रधानों पर आखिर करवाई होती क्यों नहीं?

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U