पौधरोपण कर रहे पत्रकार के साथ दबंगों ने की मारपीट

कौशाम्बी संदेश आर्या शुक्ला जिला कार्यालय

सिराथू। सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मंदिर परिसर के पास पौधरोपण कर रहे पत्रकार पर दबंगों ने हमला बोलकर जख्मी कर दिया , मामले की जानकारी पर परिजन जख्मी पत्रकार को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने घायल को रेफर कर दिया । वही युवक के पिता ने मामले की लिखित सूचना पुलिस को देकर कार्यवाही की मांग की है ।
सैनी कोतवाली क्षेत्र के चक बक्तियारा परसीपुर गांव के रहने वाले सुरेंद्र नाथ मिश्र पुत्र स्व संगम लाल मिश्र ने सैनी पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया की उसका पुत्र अभिषेक मिश्र गुरुवार की प्रातः घर के बगल में स्थित मंदिर परिसर के पास पौधरोपण कर रहा था तभी मोहल्ले के कुछ दबंग अपने साथियों संग अभिषेक मिश्रा के ऊपर हमला कर जख्मी कर दिया ।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U