रिपोर्ट मोहन लाल गौतम
संवाददाता कौशाम्बी
कौशाम्बी/ मंझनपुर बाबा बैजनाथ धाम जा रहे शिव भक्त कांवरियों को मुस्कान मौसी ने गमछा खाने पीने की सामग्री एवं वस्त्र वितरण किया है करारी चौराहे पर रविवार को मुस्कान मौसी द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया और करारी कस्बे पर पहुंचे 251 कावड़ियों को उनका हौसला बढ़ाते हुए गमछा वस्त्र और खाने-पीने की सामग्री देकर उन्हें बाबा धाम के लिए रवाना किया गया है बताते चलें कि प्रत्येक वर्ष जिले से कई हजार लोग बाबा बैजनाथ धाम जलाभिषेक के लिए जाते हैं बाबा बैजनाथ धाम जाने वाले शिव भक्त कांवरियों का भक्तों द्वारा जगह-जगह स्वागत किया जाता है।