डाक्टरी परीक्षण होने के बाद किशोरी मां को चकमा देकर हुई गायब

पिता के अनुसार मां को झांसा देकर किशोरी गायब
मुकदमा दर्ज पुलिस पर मिथ्या आरोप

ब्यूरो प्रमुख कौशांबी

कौशाम्बी । समाधान दिवस पर थाना पश्चिम शरीरा मे उपस्थित उप जिलाधिकारी मंझनपुर आकाश सिंह एवं क्षेत्राधिकारी कौशाम्बी अभिषेक कुमार सिंह के समक्ष एक किशोरी की मां प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मेरे गाँव के भोला रैदास ने मेरी बेटी को मारा पीटा जिससे उसके हाथ मे चोटें आई है। अधिकारियों के निर्देश पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर डाक्टरी परीक्षण के लिए आरक्षी के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरसवां भेजा गया। डाक्टरी कराने के बाद किशोरी अपने मां के साथ वापस घर के लिए निकली लेकिन रास्ते से कही चली गयी । किशोरी के पिता ने बताया वह अपनी मां के साथ घर जाने के लिए नही तैयार थी मां को उलझा कर वह भोला को बुलाकर उसके साथ शायद चली गयी होगी । घर मे जब उस पर डाट पडती थी तो वह अक्सर भोला के घर भाग जाती थी । मां अपने बचने के लिए कह रही ही कि थाने से भागी है । इस सम्बन्ध मे थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि रिंकी अपनी मां के साथ डाक्टरी करवाने गयी वहाँ से वह अपनी मां के साथ अपने घर गयी है इसका साक्ष्य सीसीटीवी मे है। घर जाते समय मां को झांसा देकर कहा गयी इसकी जिम्मेदार उसकी मां है न कि पुलिस । पिता के शक के आधार पर भोला रैदास की तलाश की गयी तो वह घर पर नही मिला । किशोरी की मां की तहरीर के आधार पर बहला फुसला करअपहरण का मुकदमा भोला रैदास के विरूद्ध दर्ज कर लिया गया । भोला की तलाश की जा रही है भोला के मिलने का बाद मामला साफ हो जाएगा।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U