एसओ कोखराज इंद्रदेव व नायब तहसील एवम राजस्व निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह ने सुनी फरियाद

रिपोर्ट मोहन लाल गौतम संवाददाता कौशाम्बी
कौशाम्बी/कोखराज समाधान दिवस में नायब तहसीलदार सजंय सिंह एसओ कोखराज इंद्रदेव व राजस्व निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह की उपस्थिति में आम जनमानस व फरियादियों की समस्याओं को सुना गया और मामले का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने का सम्बंधित क्षेत्र के लेखपालों को आदेशित किया समाधान दिवस के मौके पर 10 मामलें आये जिसमें 6 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया।मौके पर एसओ कोखराज इन्द्रदेव, चौकी प्रभारी भरवारी अभिषेक गुप्ता,चौकी प्रभारी शहजाद पुर सियाकांत चौरसिया व राजस्व निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह,लेखपाल लोकनाथ पांडेय, दिलीप कुमार,देवेंद्र सिंह, सुमित केशरवानी,कृष्णा नन्द, ज्ञान पाल, ,नित्या पाल, अनुराधा वर्मा पूनम मौर्या पवन सिंह,अमन सिंह,धीरेंद्र सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U