गौओ पर हो रहे अत्याचार पर हिंदू वाहिनी संघ किसी कीमत पर नहीं करेंगे बर्दाश्त

हरदुआ गौशाला पर हो रहे अत्याचार पर हिंदू वाहिनी संघ अधिकारियों का करेंगे घेराव

कौशाम्बी संदेश

कौशांबी। हिंदू वाहिनी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीया राखी शुक्ला जी के निर्देश पर जनपद कौशांबी के हिंदू वाहिनी संघ के जिला अध्यक्ष विभव मिश्रा ने कहा कि जनपद में किसी भी गौ माता पर यदि अत्याचार होता है तो हिंदू वाहिनी संघ किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। प्राप्त सूचना के आधार पर हिंदू वाहिनी संघ के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीया राखी शुक्ला जी के निर्देश पर रविवार के दिन कौशांबी के गौ रक्षा जिला अध्यक्ष राम बाबू ने टीम गठित की जिसमें जिला संगठन मंत्री बाल कुमार , गौरक्षा जिला अध्यक्ष रामबाबू तिवारी, हिंदू वाहिनी संघ के मीडिया प्रभारी गणेश अग्रहरि और करन तिवारी को टीम में शामिल किया गया टीम ने कई गौशालाओं का निरीक्षण करते हुए हरदुआ ग्राम पंचायत में पहुंची जब टीम हरदुआ ग्राम पंचायत पहुंची तो वहां पर देखा कि गेट में ताला बंद कर तीनों वर्कर घर पर मौज मस्ती कर रहे थे टीम के एक सदस्य ने प्रधान के घर जाकर प्रधान को बुलाया तब ग्राम प्रधान और तीनों वर्करों ने गौशाला का ताला खोला गौशाला के अंदर घुसकर देखा गया तो वहां पर गंदगी का अंबार लगा हुआ था लगभग 100 गाए थी लेकिन एक भी गाय के पास चार भूसा नहीं था दिखावे के लिए लगभग पांच झाल भूसा एक रूम में रखा हुआ था और चारा मशीन खड़ी थी जिस पर दिखाने के लिए थोड़ा सा हरा चारा भी मौजूद था पूरे गौशाला में गोबर का इतना अंबार लगा हुआ है कि सालों से साफ सफाई नहीं हुई है वही दिखाने के लिए एक बोरी चोकर भी रखा गया है जिला संगठन मंत्री ने एक कर्मी से पूछताछ की तो वहां का एक कर्मी ने जिला संगठन मंत्री के साथ अभद्रता से भी पेश आया हालांकि गौरक्षा के जिला अध्यक्ष ने सूझबूझ के आधार पर मामले को शांत कराया लेकिन ऐसा लग रहा है कि जनपद कौशांबी में हरदुआ जैसे गौशाला कहीं भी नहीं होगी तीन वर्कर तीनों प्रधान के घर के ही हैं इससे और मनमानी करने में उतारू है यदि अधिकारियों ने इन तीनों वर्कों की सेवा नहीं समाप्त की हिंदू वाहिनी संघ इसका विरोध करेगा और गौ माता पर हो रहे अत्याचार को समाप्त कराएगा वर्करों से जब पूछा गया कि चारा पानी गौओ को कब देते हो तो बताया कि सुबह 5:00 बजे शाम 6:00 बजे देते हैं बीच में दिन में कभी भी चारा पानी नहीं दिया जाता है।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U