कौशाम्बी संदेश शकंर शरण सिंह*
कौशांबी। चरवा थाना क्षेत्र के गढ़वा उदाथू गांव निवासी मनराखन सिंह पुत्र महाराज दीन मौर्य के गांव के भुवनेश्वर व संदीप पुत्रगण रामबाबू व विकास व आशीष पुत्रगण रामबाबू सभी लोग एकत्र होकर 14/7/2024 को पीड़ित के भूमि धरी खेत की मेड को दबंगई के बल पर फावड़ा से काटकर अपने खेत में मिल लिया 17/ 7 /2014 को समय लगभग 8:00 बजे सुबह पीड़ित गांव के सम्मानित लोगों को खेत की कटी हुई मेड को दिखाने के लिए बुलाया था इसी समय उक्त विपक्षी गणों ने लाठी डंडा और कुल्हाड़ी से लैस होकर घात लगाए पहले से बैठे थे पीड़ित जैसे ही मौके पर पहुंचा उक्त विपक्षी गणों ने एकजुट होकर पीड़ित को गाली गलौज देते हुए कुल्हाड़ी व लाठी डंडों से प्राण घातक हमला कर दिया पीड़ित के चिल्लाने पर शोर शराबा सुनकर पीड़ित का लड़का अश्वनी कुमार व छोटा भाई भगत सिंह मौके पर पहुंचकर बीच बचाव करने लगे तो उक्त विपक्षी गणों के एक जुट होकर इन्हें भी कुल्हाड़ी व लाठी से जानलेवा हमला करते हुए मारा पीटा जिससे पीड़ित के सर फट गया और पीड़ित के लड़का अश्वनी कुमार व छोटा भाई भगत सिंह के शरीर के अन्य जगहों पर चोटे आई है उक्त लोगों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए पीड़ित का लड़का अश्वनी कुमार खून से लथपथ बेहोशी हालत में मौके पर पड़े रहे पीड़ित के परिजनों ने पीड़ित के लड़के व पीड़ित को बेहोशी की हालत में निजी साधन से इलाज के लिए नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चरवा ले गए जहां हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने मंझनपुर के लिए रेफर कर दिया गया उक्त विपक्षियों को ग्राम प्रधान महेंद्र मौर्य ने ललकार कहा कि इन्हें जान से मार डालो जो कुछ होगा मैं देख लूंगा इस पर दबंगों ने लौटकर फिर लाठी डंडा कुल्हाड़ी से दोबारा वार करने लगे जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज संयुक्त जिला अस्पताल में चल रहा है जिसमें एक ही हालत नाजुक बताई जा रही है।
अब सवाल यह उठता है कि ग्राम प्रधान ग्राम सभा का राजा होता है फिर ग्राम प्रधान को झगड़ा को बचना चाहिए दोनों पक्षों को समझा बुखार शांत कराना चाहिए लेकिन ऐसा ना करके ग्राम प्रधान महेंद्र सिंह मौर्य ने ललकारते हुए दबंग को सहारा दे दिया जिससे दबंगों ने ग्राम प्रधान का सहारा पाकर तीन लोगों के साथ बड़े बेरहमी के साथ मारपीट किया । दबंग ग्राम प्रधान ने ग्राम पंचायत के हल्का लेखपाल गोविंद कुमार को गाली गलौज किया था जिसकी रिकॉर्डिंग मौजूद है और वायरल भी हुई थी और ग्राम प्रधान के विरुद्ध वाहन विभाग ने आरसीसी काट दिया है जिस पर हल्का का अमीन दबंग ग्राम प्रधान के पास जाने से डरता है हल्का अमीन को भय है कि लेखपाल को गाली गलौज किया है ग्राम सभा में बढ़ावा देकर मारपीट करवा दिया है कहीं हमारे ऊपर भी मारपीट न करवा दे जिस कारण से अमीन ग्राम प्रधान के पास वसूली करने के लिए नहीं जा पा रहा है ।पीड़ित ने चरवा थाने में ग्राम प्रधान सहित आरोपियों के विरुद्ध लिखित तहरीर दी लिखित तहरीर पाकर चरवा पुलिस ने ग्राम प्रधान सहित सभी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर दिया है। खबर लिखे जाने तक चरवा पुलिस ने किसी आरोपी को गिरफ्तार करने में नाकाम है।