*कौशाम्बी संदेश संवादाता*
*कौशांबी*।पिपरी थाना क्षेत्र के चायल चौकी अंतर्गत मनौरी के सोलह मार्केट के पास एक युवक के ऊपर शनिवार रात 11 बजे अज्ञात बदमाशों ने तमंचे से फायर झोंक दिया। गोली युवक के बाएं कंधे को चीरते हुए बाहर निकल गई है। गोली लगने के बाद गंभीर घायल युवक के चिल्लाने की आवाज सुनकर आस – पास के लोग दौड़े तब तक बदमाश मौके से फरार हो गए। गंभीर घायल युवक को परिजनों ने प्रयागराज के एक निजी हॉस्पिटल में इलाज हेतु एडमिट कराया। डाक्टरों के अनुसार युवक की जान अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। मुकदमा पंजीकृत कर स्थानीय थाना पुलिस जांच में जुट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कौशांबी थाना क्षेत्र के बरमबारी गांव निवासी नरेंद्र कुमार उर्फ मोनू पासी उम्र लगभग 32 वर्ष पुत्र केशनलाल की ससुराल पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मर्दानपुर गांव में है। शनिवार की रात युवक अपने ससुराल जा रहा था। सोलह मार्केट के पास से मर्दानपुर गांव को जाने वाली इंटर लॉकिंग रोड के किनारे गाड़ी खड़ी करके युवक पेशाब करने लगा। पेशाब करते समय अज्ञात बदमाशों ने युवक के ऊपर तमंचे से फायर झोंक दिया। मौके पर जब तक लोग पहुंचते तबतक बदमाश फरार हो चुके थे। गंभीर घायल युवक की सास विमला देवी पत्नी जियालय ने तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया है और जल्द ही गिरफ्तारी की मांग की है।