गुरु पूर्णिमा पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त पहुंचे कड़ा धाम, श्रद्धालु भक्तों ने लगाई आस्था की डूबकी*

कौशाम्बी संदेश आर्या शुक्ला जिला कार्यालय

कौशाम्बी कड़ा 51 शाक्तिपीठो में एक शाक्तिपीठ कडा़धाम में गुरु पूर्णिमा पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त कड़ा धाम पहुंचे और कड़ा धाम के -कुबरीघाट,कालेश्वर आदि घाटों पर स्नान करके कड़ा धाम मंदिर पहुंचे और घंटों लाइनों में लगकर अपनी मां शीतला की एक झलक पाने को आतुर दिखे।वहीं कड़ा धाम भारी भीड़ को देखते हुए कड़ा धाम थानाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह समय समय पर मेले का निरीक्षण करते दिखे ‌और पुलिस प्रशासन द्वारा जगह जगह बैरिकेडिंग की गई थी ताकि श्रद्धालु भक्तों को कोई असुविधा न हो।

Leave a Comment

Read More

Marketing Hack4U