कौशाम्बी संदेश आर्या शुक्ला जिला कार्यालय
*कौशाम्बी।* सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू कस्बे के रहने वाला एक युवक दुबई में रहता था जहां एक हादसे में जख्मी होने के बाद दुबई में ही मौत हो गई , युवक की मौत की खबर पर युवक के घर परिवार ने कोहराम मच गया , युवक के शव को घर लाने के लिए मृतक के परिजनो ने शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है ।
सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू कस्बे के वार्ड नं पांच जयंतीपुर के रहने वाले भगवत प्रसाद के चार पुत्रों में राजेंद्र , मुकेश , सोनू , महेंद्र में दूसरे नंबर का पुत्र मुकेश 34 वर्ष पिछले सात वर्षों ने दुबई ने रहकर मार्बल कम्पनी में मजदूरी करता था , भगवत प्रसाद ने बताया की उसका पुत्र मुकेश पिछली बार छः माह पहले दुबई गया था , जहां उसके साथ रह रहे फतेहपुर जनपद के अफ़ोई निवासी रिंकू ने सूचना दी की मुकेश रविवार को मार्बल उतार रहा था इस दौरान मार्बल उसके ऊपर गिरने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया , जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां मंगलवार को मुकेश की मौत हो गई । मुकेश की शादी तीन वर्ष पहले फतेहपुर जनपद के लोधौर निवासी रीना देवी के साथ हुई थी , युवक की मौत की खबर पर मृतक की मां लक्ष्मी देवी , पत्नी रीना देवी सहित परिवारीजनों का रोरो कर बुरा हाल है। परिजनो ने युवक का शव घर लाने के लिए शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है । मृतक के पिता के मुताबिक चार दिन बाद मृतक का शव घर आएगा।